हाथरस, सितम्बर 9 -- स्मार्ट मीटर दे रहे बिजली उपभोक्ताओं को कट का झटका -(A) स्मार्ट मीटर दे रहे बिजली उपभोक्ताओं को कट का झटका बिल जमा का मैसेज आने के साथ देयतिथि से पहले गुल हो रही बिजली स्मार्ट मीटर उपभोक्ता परेशान, बिल जमा कर आपूर्ति करा रहे सुचारु हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। स्मार्ट बिजली उपभोक्ताओं को बिजली कट का झटका दे रहे हैं। बिल जमा का मैसेज आने के साथ देय तिथि से पहले बिजली गुल हो रही है। इस कारण स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को आए दिन परेशान कर रहे हैं। बिजली बिल जमा कर बिजली आपूर्ति को सुचारू करा रहे हैं। विभाग की लापरवाही से जिले के लोगों में गुस्सा है। बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए जिलेभर में स्मार्ट मीटर लगाने का काम किया जा रहा है। अब तक जिलेभर में 54 हजार के करीब स्मार्ट मीटर लगाने का काम हो गया है। बाकी मीटरो...