हापुड़, जून 25 -- ऊर्जा निगम ने नगर के विभिन्न इलाकों में स्मार्ट मीटर लगाए गए, लेकिन विभाग की अनदेखी के चलते करीब चार महीने से कार्य अधर में लटका हुआ है। उपभोक्ता का बिल 42 सौ का आने के बाद भी 83 सौ का आ रहा है। जिसके चलते मानसिक और आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राजेंद्र राठी ने बताया कि मोहल्ला मंडी में करीब चार महीने पूर्व स्मार्ट मीटर लगाए गए थे। मीटर दीवारों पर लटके पड़े हैं। वहीं कुछ उपभोक्ताओं ने रस्सी से जुगाड़ करके मीटरों को दीवार पर टांगा हुआ है, लेकिन ऊर्जा निगम के अधिकारियों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। जिसके चलते कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता को शिकायत की, लेकिन उन्होंने कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया था। इसके बाद सूबे के मुखिया और ऊर्जा मंत्री को पत्र...