सहरसा, दिसम्बर 6 -- सहरसा, नगर संवाददाता।जिले में लोग साइबर ठगी का लगातार शिकार हो रहे हैं।अलग-अलग तरीके से साइबर अपराधी लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। स्मार्ट बिजली मीटर रिचार्ज, बिजली कंज्यूमर नंबर अपटेड करने, नौकरी के नाम पर लोगों का ठगा जा रहा है।तिवारी टोला निवासी नागेश्वर पोद्दार स्मार्ट बिजली मीटर रिचार्ज के नाम पर ठगी का शिकार हो गए।उन्होंने बताया 7 नवंबर को मेरे मोबाईल नंबर पर शाम 5 बजे काॅल आया और बोला आपके घर पर एक स्मार्ट मीटर लगा है।उसे फोनपे से रिचार्ज करना पड़ेगा। तब उसे बोले कि मेरे पास छोटा मोबाईल कीपैड वाला है।रिचार्ज नहीं हो सकता है।फिर उसने कहा कि मीटर मनोज कुमार मनु के नाम पर है।उनको जाकर बोलिये कि स्मार्ट मीटर एक्टीवेट करने के लिए सौ रूपया का रिचार्ज करना होगा।उसके बाद उन्होंने अपने पुत्र मनोज को बताया कि स्मार्ट म...