कोडरमा, नवम्बर 8 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेवीएएन) की ओर से शनिवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में स्मार्ट मीटर जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपभोक्ताओं की बिजली से जुड़ी विभिन्न शिकायतों का निपटारा किया गया और स्मार्ट मीटर से संबंधित तकनीकी जानकारी दी गई। कार्यपालक अभियंता रंधीर कुमार ने बताया कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत अब तक 48 हजार स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिनमें से 16 हजार मीटर स्थापित हो चुके हैं। लगभग 10 हजार उपभोक्ताओं के बिजली बिल अब स्वतः स्मार्ट मीटर से तैयार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर से उपभोक्ता अपनी दैनिक खपत, मासिक रीडिंग और पिछले 12 माह का ब्यौरा आसानी से देख सकते हैं। यह मीटर हर आधे घंटे में डेटा रांची मुख्यालय को भेजता...