गोरखपुर, सितम्बर 24 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। निजीकरण के विरोध के साथ बिजली कर्मियों ने मंगलवार को स्मार्ट मीटर घोटाले में जीनस कंपनी को क्लीन चिट देने के प्रयास का आरोप लगाया। बिजली कर्मियों ने कहा कि घोटाला उजागर करने वाले अभियंताओं को निलंबित कर घोटाले में पर्दा डालने की कोशिश की जा रही है। संघर्ष समिति ने कहा कि डंके की चोट पर स्मार्ट मीटर घोटाला हो रहा है और कार्यदायी संस्था मेसर्स जीनस द्वारा किए जा रहे घोटाले को छुपाने का गंभीर मामला सामने आया है। जीनस कंपनी द्वारा पुराने मीटर की जगह स्मार्ट मीटर लगाए गए है किंतु पोर्टल पर प्राप्त मीटर रीडिंग सत्यापन के प्रकरण जो संदिग्ध पाए गए थे उन्हें विभागीय अधिकारियों ने निरस्त करते हुए पुराने मीटर उपलब्ध करने के लिए कंपनी को निर्देशित किया था। रीडिंग घोटाले को छुपाने के लिए जीनस ने पुराने मी...