मेरठ, नवम्बर 24 -- मेरठ। किसान संगठन स्मार्ट मीटर नहीं लगने देने को लेकर आंदोलनरत है। 26 नवंबर को किसानों के आंदोलन में अभियंता संघ के बैनर तले बिजली कर्मचारी भी शामिल होंगे। अभियंता संघ ने किसानों के आंदोलन को समर्थन दे दिया। बिजली कर्मचारी नेता शैलेंद्र दुबे ने किसानों के आंदोलन में शामिल होने की घोषणा की है। बिजली के निजीकरण, इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल 2025 और प्रीपेड मीटर लगाने के विरोध में 26 नवंबर को किसानों का सभी जनपदों में विरोध प्रदर्शन होगा। निजीकरण के विरोध में किसानों और उपभोक्ताओं को साथ लेकर अभियंता संघ ने आंदोलन की तैयारी कर ली। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संगठन समिति उत्तर प्रदेश के संयोजक शैलेन्द्र दुबे ने बताया राष्ट्रीय स्तर पर बिजली कर्मचारियों के फेडरेशन तथा संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं के बीच बनी सहमति के बाद निजी...