मथुरा, दिसम्बर 15 -- स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर उपभोक्ता और कर्मचारी के बीच नोकझोंक हो गई। रविवार को इसका वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उपभोक्ता और कर्मचारी के बीच कहासुनी हो रही है। वीडियो गांव राजपुर का बताया जा रहा है जहाँ मीटर लगाने वाली कंपनी के प्रतिनिधि पुराने मीटरों को हटाकर स्मार्ट मीटर लगाने पहुंचे थे। एक घर के बाहर मीटर लगाने का प्रयास किया तो युवक ने रोक दिया। दोनों के बीच बहस होने लगी। कर्मचारी कहने लगा कि मीटर लगेगा, जबकि उपभोक्ता कहता रहा कि किसी हाल में मीटर नहीं लगने दूंगा। पहले औरों के लगाओ, उसके बाद मेरे यहां लगाने आना। कर्मचारी का एक साथी वीडियो बना रहा था तो उपभोक्ता ने उसके हाथ से मोबाइल छीनने की कोशिश की। इसके बाद जमकर विवाद हुआ। बता दें कि उपभोक्ताओं द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध किया जा रहा है। विगत दिनों गौ...