रुडकी, नवम्बर 27 -- विद्युत वितरण उपखंड लंढौरा ने गुरुवार को स्मार्ट मीटर शिकायत निवारण एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें मौजूद अधिकारियों ने उपभोक्ताओं की समस्याओं को सुना। तथा स्मार्ट मीटर से होने वाले फायदों की जानकारी दी। शिविर में उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर, ऑनलाइन बिल भुगतान और विद्युत चोरी से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी गई। कैंप का नेतृत्व विद्युत उपखंड अधिकारी गुलशन बुलानी ने किया। उन्होंने कहा कि हर घर स्मार्ट मीटर लगवाना समय की जरूरत है। उपभोक्ता समय से बिल जमा करें और किसी भी प्रकार की समस्या होने पर सीधे लंढौरा उपखंड कार्यालय से संपर्क करें। उन्होंने बिजली चोरों के खिलाफ सघन अभियान चलाने व पकड़े जाने पर कार्रवाई की बात भी कही। इस दौरान अवर अभियंता विनोद कुमार, हैदर अली, दिनेश सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हि...