कोडरमा, अगस्त 14 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। घरों व प्रतिष्ठानों में लगाये जा रहे स्मार्ट मीटर से उपभोक्ताओं के आ रहे बिल पर लोगों ने असंतोष जताया है और इसके विश्वसनीयता पर सवाल उठा रहे हैं। जिन घरों में यह स्मार्ट मीटर लगाये गये है, वैसे उपभोक्ता अपने बिल की शिकायत को लेकर कार्यालय का चक्कर लगा रहे है। रोजाना कई ऐसे मामले में कार्यालय आ रहे, जहां उपभोक्ता स्मार्ट मीटर से भेजे जा रहे बिल से संतुष्ठ नहीं दिख रहे हैं और कार्यालय पहुंचकर अपना रोष प्रकट कर रहे हैं। बिजली उपभोक्ताओं का कहना कि स्मार्ट मीटर लगाये जाने से पहले विभाग को लोगों के बीच इसका टेस्ट कराकर उन्हें संतुष्ठ किये जाने के बाद हीं लगाया जाना चाहिए था। इस संबंध में बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता रंधीर कुमार ने बताया कि स्मार्ट मीटर को लेकर उपभोक्ताओं के बीच जो विवाद सामने...