कटिहार, नवम्बर 28 -- प्राणपुर, संवाद सूत्र। प्राणपुर प्रखंड अंतर्गत सहजा पंचायत में गुरुवार को विद्युत कनीय अभियंता विजयकांत ठाकुर द्वारा जागरूकता शिविर आयोजित कर उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी। मौके पर बिजली विभाग के एसडीओ अविनाश रंजन ने सभी उपभोक्ताओं को जागरूक करते हुए कहा कि स्मार्ट मीटर लगाने से बिजली उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की शिकायत करने का मौका नहीं मिलेगा। साथ ही स्मार्ट मीटर से होने वाले फायदों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद उपभोक्ता अपने मीटर की रीडिंग व बिल की जानकारी अपने घर बैठे मोबाइल एप के जरिए देख सकता है। बिजली योजनाओं की सभी जानकारी ले सकता है। साथ ही सभी लोगों को एक दूसरे को जागरूक कर स्मार्ट मीटर लगाने की बात कही। इस दौरान बाजार में कई दुकानों...