चम्पावत, फरवरी 9 -- चम्पावत। उर्जा निगम की ओर से जिले के विभिन्न स्थानों में शिविर लगाकर उपभोक्ताओं की बिजली सम्बंधी समस्याओं का समाधान कर रहा है। जिसके लिए निगम की ओर से फरवरी माह का रोस्टर जारी किया है। शनिवार को चल्थी और मझगांव देवीपुरा में आयोजित किए गए समस्या निदान शिविरों में 24 से अधिक उपभोक्ताओं की विभिन्न समस्याओं का समाधान किया गया। इस दौरान उपभोक्ताओं को पुराने बिजली मीटरों के स्थान पर नए स्मार्ट मीटर लगाए जाने को लेकर जागरूक भी किया गया। उर्जा निगम के ईई विजय सकारिया ने बताया तय रोस्टर के अनुसार 10 फरवरी को अमोड़ी और कैनाल पुल बनबसा, 11 को भिंगराड़ा लधौली, पुनेठी और मुख्य बाजार बनबसा, 12 फरवरी को मथियाबांज, बुढम और मनिहारगोठ, 13 फरवरी को बिंगराकोट, चम्पावत बाजार और छीनीगोठ, 15 फरवरी को देवीधुरा, मौनपोखरी और आमबाग, 16 को सल्ली ...