हरिद्वार, जुलाई 25 -- भाकियू (टिकैत) की बैठक में शुक्रवार को जिलाध्यक्ष विजय शास्त्री ने कहा कि सरकार किसानों को परेशान कर रही है। स्मार्ट मीटर से किसानों का शोषण किया जा रहा है। स्मार्ट मीटर को पूंजीपति तो झेल लेगा लेकिन किसान नहीं झेल सकता। इसके विरोध में किसान 21 अगस्त को ऊर्जा भवन का घेराव करेंगे। प्रेमनगर चौक की निर्मल विरक्त कुटिया परिसर में आयोजित बैठक में सूबा सिंह ने कहा कि ऊर्जा निगम पुराने मीटर हटाकर स्मार्ट मीटर लगा रहा है। कनेक्शन पर सिक्योरिटी चार्ज भी लिया जा रहा है। किसान की इतनी कमाई भी नहीं जितना स्मार्ट मीटर का बिल आएगा। स्मार्ट मीटर कोई भी नहीं लगवाएगा। संजय चौधरी ने कहा कि जिले के समस्त किसान इस घेराव को सफल बनाने के लिए कार्य करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...