देहरादून। रवि बीएस नेगी, फरवरी 15 -- उत्तराखंड में बिजली के स्मार्ट मीटर को लेकर मचे घमासान के बीच ऊर्जा निगम ने शुक्रवार को स्थिति स्पष्ट की है। ऊर्जा निगम ने साफ किया है कि बिजली के स्मार्ट मीटर में फिलहाल कोई रिचार्ज नहीं कराना होगा। अभी बिलिंग की पुरानी व्यवस्था ही जारी रहेगी। अलबत्ता, स्मार्ट मीटर के जरिये घर में खर्च होने वाली बिजली का ब्योरा संबंधित उपभोक्ता के मोबाइल फोन पर अपडेट होता रहेगा। उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) के एमडी अनिल कुमार ने कहा कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली की बिलिंग में फिलहाल कोई बदलाव नहीं आएगा। उपभोक्ताओं को पहले की तरह ही बिल मिलेंगे। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर अत्याधुनिक तकनीक से लैस हैं। इनके लगने से बिलिंग व्यवस्था में और पारदर्शिता आएगी। इसका कंट्रोल विभाग की बजाय उपभोक्ता के हाथ में...