खगडि़या, मई 30 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि ग्रामीण क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं को भी अब बिजली प्रयोग से पहले मीटर रिचार्ज करना होगा। ग्रामीण इलाके के उपभोक्ताओं के घरों व प्रतिष्ठानों में प्री पेड स्मार्ट मीटर इंस्टॉल किए जा रहे हैं। अगले चार माह में सभी उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लग जाएगा। बता दें कि शहरी इलाके में दो साल पहले ही स्मार्ट मीटर लग चुके हैं। अब स्मार्ट प्रीपेड मीटर में पहले रिचार्ज कराना पड़ता है। तब जाकर बिजली प्रयोग कर रहे हैं। रिजार्च की राशि खत्म होते ही बिजली सप्लाई बंद हो जाती है। ऐसी सस्मार्ट मीटर को उपयोग से पहले करना होता है रिचार्जमस्या नहीं हो रिचार्ज खत्म होने से पहले उपभोक्ताओं को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर अलर्ट मैसेज भेजा भी जाता है। साथ ही मीटर से संबंधित सारी जानकारी भी मिलती है। कितनी राशि व कितनी यूनिट बिज...