हरिद्वार, फरवरी 19 -- हरिद्वार, संवाददाता। ऊर्जा निगम के मुख्य अभियंता मोहित जोशी ने कहा कि स्मार्ट मीटर को लेकर उपभोक्ताओं को भ्रमित नहीं होना चाहिए। बताया कि मीटर पूरी तरह पारदर्शी है। स्मार्ट मीटर लगने के बाद उपभोक्ताओं को कोई परेशानी नहीं होगी। इसमें मीटर रीडर की तरफ से होनी वाली गलती भी नहीं होगी। प्रत्येक माह में अंतिम दिन तक की रीडिंग की गणना के अनुसार उपभोक्ता को बिल मिल सकेगा। मुख्य अभियंता मोहित जोशी ने बुधवार को अधीक्षण अभियंता प्रदीप चौधरी, मुख्य लेखाधिकारी संजय पाल और राकेश बहुखंडी के साथ बैठक कर स्मार्ट मीटर के विषय में चर्चा की। उन्होंने क्षेत्र में उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर के विषय में जागरूक करने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...