मैनपुरी, अप्रैल 26 -- जो काम पब्लिक करती है वही काम अब बिजली विभाग के अधिकारी, कर्मचारी और उनके परिवार के लोग करने लगे हैं। शनिवार को शहर के पावर हाउस परिसर में एक अजीब नजारा देखने को मिला। बिजली कर्मचारियों के घरों पर स्मार्ट मीटर लगाने पहुंची टीम को बिजली कर्मियों और उनके परिजनों ने दौड़ा दिया। लाठी-डंडे लेकर धमकाया गया, कहा कि किसी भी कीमत पर बिजली कर्मचारी अपने घरों पर स्मार्ट मीटर नहीं लगाएंगे। स्मार्ट मीटर के विरोध में जमकर नारेबाजी हुई। मीटर लगाने पर धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी गई है। शनिवार को दोपहर 10 बजे के बाद स्मार्ट मीटर लगाने वाली टीम पावर हाउस कालोनी में पहुंची। स्मार्ट मीटर लगाने की कार्रवाई शुरू हुई तो बिजली कर्मियों और उनके परिवार की महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया। महिलाएं और पुरुष डंडे लेकर निकल आए और मीटर लगाने वाल...