बागेश्वर, मई 16 -- बागेश्वर, संवाददाता। बिजली के स्मार्ट मीटर लगाने की योजना का विरोध शुरू हो गया है। संघर्ष वाहिनी ने इसके विरोध में प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि सरकार यूपीसीएल को निजी हाथों में देने की साजिश रही है। डिजिटल मीटर लोगों ने पहले से लगाए हैं। अब स्मार्ट मीटर के नाम से लेागों को बरगलाने का काम किया जा रहा है। जिलाध्यक्ष कवि जोशी के नेतृत्व में वाहिनी से जुड़े लोग गुरुवार को तसहील मुख्यालय में पहुंचे। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। सभा के बाद एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में उनका कहना है कि सरकार ने पहले प्रीपेड मीटर लगाने की योजना बनाई, लेकिन विरोध के बाद योजना का नाम बदलकर स्मार्ट मीटर योजना कर दिया। पहले ही पूरे प्रदेश में डिजिटल मीटर लगे हुए हैं। ऐसे में स्मार्ट मीटर लगान...