सहारनपुर, जुलाई 16 -- विद्युत निगम द्वारा तीन महीने पहले लगाए गए मीटर में चार गुना बिल आने पर महिलाओं ने बिजलीघर में प्रदर्शन कर हंगामा किया। निगम के एसडीओ ने समस्या के समाधान का आश्वासन देकर हंगामा कर रही महिलाओं को शांत किया। मंगलवार को नगर के मोहल्ला बंजारान निवासी साजदा, अनीशा, मोबिना, फुल्लो, कौशर जहां आदि महिलाएं मंगलवार को दोपहर बाद करीब तीन बजे बिजलीघर पहुंची। महिलाओं ने एसडीओ पीयूष कुमार से मिलकर बताया कि उनके मोहल्ले में तीन महीने पहले पुराने बिजली मीटर की जगह नया स्मार्ट मीटर लगाया गया था। पहले मीटर से उन्हें 600 से लेकर 1200 रुपये तक के बिल दिए जा रहे थे। जबकि नया स्मार्ट मीटर लगने के बाद चार गुना बिजली बिल जारी किए जा रहे हैं। महिलाओं ने नए मीटर उतार कर पुराने मीटर लगाने व बिल ठीक करने की मांग करते हुए बिजलीघर पर हंगामा कर दि...