प्रयागराज, नवम्बर 10 -- प्रयागराज, संवाददाता। बिजली के स्मार्ट मीटर में अनियमिताओं के विरोध में बीते कई दिनों से झलवा के धुस्सा बिजली उपकेंद्र पर भारतीय किसान यूनियन के सदस्य धरने पर डटे हुए हैं। सोमवार को भी धरना जारी रहा वहीं, भाकियू का आरोप है की स्मार्ट मीटर और चेकिंग के नाम पर विभागीय भ्रष्टाचार और उपभोक्ताओं से अवैध वसूली का खेल जारी है। यूनियन के युवा प्रदेश प्रभारी अनुज सिंह ने बताया कि शासन-प्रशासन के कान पर जू नहीं रेंग रही है। इसी क्रम में 12 नवंबर को भाकियू महापंचायत का आयोजन करने जा रही है। इस महापंचायत में स्मार्ट मीटर के खिलाफ पूरे प्रदेश में आंदोलन की रणनीति बनाई तैयार की जाएगी। आने वाले समय में जनता के हित में स्मार्ट मीटर का फैसला वापस नहीं लिया गया तो आंदोलन की गति को तेज किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...