प्रयागराज, नवम्बर 6 -- स्मार्ट मीटर और चेकिंग के नाम पर विभागीय भ्रष्टाचार और उपभोक्ताओं से अवैध वसूली के आरोप में गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। झलवा के धुस्सा पावर हाउस में यूनियन के पदाधिकारियों के साथ ही कार्यकर्ताओं ने मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। भाकियू ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग की ओर से स्मार्ट मीटर लगाने और चेकिंग के नाम पर उपभोक्ताओं से अवैध वसूली की जा रही है। यूनियन के युवा प्रदेश प्रभारी अनुज सिंह ने मांग की कि प्रयागराज समेत प्रदेश भर में स्मार्ट मीटर पर तत्काल प्रभाव से रोक लगानी चाहिए। संविदा कर्मियों और लाइनमैनों की सुरक्षा एवं नौकरी स्थायित्व पर निर्णय लिया जाना चाहिए। मीटर रीडर की छुट्टी के नाम पर ठेकेदारों को फायदा पहुंचाना। उन्होंने आरोप लगाया कि बिजली विभाग आम जनता के हित में...