कोडरमा, जुलाई 21 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। परसाबाद बाजार में स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली बिलों में हुई भारी वृद्धि से उपभोक्ताओं में आक्रोश है। इसी मुद्दे को लेकर रविवार को कटिया स्थित शिव मंदिर धर्मशाला में किशुन मोदी की अध्यक्षता में सैकड़ों व्यावसायिक उपभोक्ताओं की आपात बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बुधवार को परसाबाद बाजार को पूर्ण रूप से बंद कर सांकेतिक विरोध दर्ज कराया जाएगा। बैठक में कहा गया कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली बिल कई गुना बढ़ गए हैं। किसी का बिल 50 हजार रुपये तो किसी का दो लाख रुपये से भी अधिक आ रहा है, जो गरीब और मध्यमवर्गीय उपभोक्ताओं के लिए असंभव है। उपभोक्ताओं ने कहा कि पुराने मीटर में वास्तविक खपत का बिल आता था, लेकिन अप्रैल माह से स्मार्ट मीटर लगने के बाद लाखों रुपये का बिल आने ल...