हरिद्वार, अगस्त 11 -- उत्तराखंड किसान मोर्चा अराजनीतिक से जुड़े किसानों ने सोमवार को फाउंड्री गेट स्थित ऊर्जा निगम कार्यालय पर जोरदार धरना प्रदर्शन किया और ग्रामीण क्षेत्रों में स्मार्ट मीटर लगाए जाने के विरोध में जमकर नारेबाजी की। किसानों ने अपनी मांगों को लेकर अधिशासी अभियंता को ज्ञापन भी सौंपा। इस दौरान किसान नेता चंद्रशेखर यादव ने कहा कि देहात में स्मार्ट मीटर लगाने की योजना पूरी तरह किसान विरोधी है। ज्ञापन में मांग की गई है कि किसानों के ट्यूबवेल के बिजली बिल पूरी तरह माफ किए जाएं और सिक्योरिटी चार्ज की वसूली तत्काल बंद की जाए। आरोप लगाया कि सिक्योरिटी चार्ज के नाम पर बार-बार अतिरिक्त आर्थिक बोझ डाला जा रहा है, जो अनुचित है। किसान नेता असजद मालिक ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को प्रदेश स्तर पर ...