काशीपुर, अगस्त 25 -- काशीपुर। ऊर्जा निगम जबरन स्मार्ट मीटर लगाने और हरिद्वार में किसान नेताओं पर लाठी चार्ज के विरोध में कांग्रेसियों ने धरना प्रदर्शन किया। सोमवार को एसडीएम कार्यालय पहुंचे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन करते हुए कहा कि बिजली विभाग जबरन स्मार्ट मीटर लगा रहा है। जबकि शहर और ग्रामीण क्षेत्र के लोग इससे संतुष्ट नहीं है। वहीं भारतीय किसान यूनियन के नेताओं पर लाठी चार्ज कर विरोध जताया। मांगों पर कार्रवाई करते हुए कहा कि लाठी चार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जाए। यहां संदीप सहगल एडवोकेट, रवि ढींगरा, मनोज जोशी एडवोकेट, उमेश जोशी एडवोकेट, शफीक अहमद अंसारी, रोशनी बेगम, पूजा सिंह, राकेश भगत, तरूण लोहनी, अनीस अंसारी, पार्षद अब्दुल कादिर, इरशाद गुड्डू आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...