अलीगढ़, नवम्बर 21 -- अलीगढ़, संवाददाता। संयुक्त किसान मोर्चा ने स्मार्ट मीटर के खिलाफ आंदोलन तेज करते हुए शुक्रवार को मुख्य अभियंता पंकज अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में जिरौली डोर गांव में विद्युत विभाग द्वारा जबरन स्मार्ट मीटर लगाने और विरोध करने वाले किसानों के साथ कथित अभद्रता व दबावपूर्ण कार्रवाई का मुद्दा उठाया गया। किसान मोर्चा ने आरोप लगाया कि स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध कर रहे किसानों को जानबूझकर फर्जी केसों में फंसाने और उनसे अभद्र व्यवहार करने में एसडीओ सारसौल व जेई की भूमिका है। मोर्चा ने दोनों अधिकारियों को तत्काल क्षेत्र से हटाने की मांग की। कहा कि जिरौली डोर में कई किसानों ने स्मार्ट मीटर हटाकर पुराने मीटर दोबारा लगवा दिए हैं। लेकिन पिछले तीन महीनों से उन्हें बिजली बिल जारी नहीं किया जा रहा है। मोर्चा ने मांग की कि बिल त...