देवघर, मई 11 -- देवघर,प्रतिनिधि। बैद्यनाथधाम चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि मंडल ने शनिवार को विद्युत अंचल देवघर के अधीक्षण विद्युत अभियंता को स्मार्ट मीटर के विरोध में ज्ञापन सौंपा। विद्युत अधीक्षण अभियंता को सौंपे गए ज्ञापन में यह जिक्र है कि स्मार्ट मीटर किस दृष्टिकोण से देवघर वासियों एवं देवघर के सभी व्यापारियों के हित में है। यह भी जिक्र है कि स्मार्ट मीटर के संदर्भ में जो तथ्य सामने आ रही है, वह सही नहीं है। टैक्स देने के लिए देवघरवासी एवं व्यापारी हैं। एक बार भी शहर के गणमान्य व्यक्ति, व्यापारी संगठनों, चैंबर ऑफ कॉमर्स के साथ बैठक करना जरुरी नहीं समझा गया और हर जगह स्मार्ट मीटर लगाने का आदेश निकाल दिया गया। आखिर क्या वजह हो गयी, जो चल रही मीटर के जगह स्मार्ट मीटर लगाने का फतवा जारी करना पड़ गया। विभाग को पहले सुचारु तरीके से विद्युत ...