मुजफ्फर नगर, मई 21 -- बुधवार को भाकियू तोमर ने स्मार्ट मीटर के विरोध में नुमाईश कैम्प स्थित अधीक्षण अभियंता के कार्यालय पर जमकर हंगामा किया। भाकियू तोमर के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने अधीक्षण अभियंता मनोज यादव और एक्सईएन अनूप कुमार को घंटों तक धरने पर बैठाया और समस्या बताते हुए उन्हें ज्ञापन सौंपा है। भारतीय किसान यूनियन तोमर के पदाधिकारी व कार्यकर्ता अपने ट्रैक्टरों से अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर पहुंचे और स्मार्ट मीटर के विरोध में जमकर हंगामा किया। जिला सचिव संजय त्यागी ने कहा कि जनपद में लगाए जा रहे स्मार्ट मीटरों पर तत्काल रोक लगाई जाए। उन्होंने कहा कि पूर्व में एक ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया था कि स्मार्ट मीटर नहीं लगने चाहिए। इसके बावजूद अभी भी स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। स्मार्ट मीटर लगाने पर तत्काल रोक लगाई जाए। सरकार के...