जौनपुर, सितम्बर 16 -- जौनपुर। व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष इंद्रभान सिंह इंदु ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि स्मार्ट मीटर लगाने के लिए उपभोक्ताओं को बाध्य न किया जाए। स्मार्ट मीटर के लाभ-हानि पर वर्कशॉप आयोजित कर उपभोक्ताओं को जागरूक किया जाए। इससे जनविश्वास बनने पर मीटर लगाने में कोई असुविधा नहीं होगी। उन्होंने कहा है कि बिना उपभोक्ता की लिखित सहमति के स्मार्ट मीटर जबरन न बदले जाएं। व्यापार मंडल अध्यक्ष ने कहा कि जानकारी के अनुसार प्रदेश में नए और सरकारी कनेक्शनों पर स्मार्ट मीटर लगाना अनिवार्य है, लेकिन पुराने उपभोक्ताओं पर यह दबाव नहीं डाला जा सकता। उपभोक्ताओं का स्मार्ट मीटर पर भरोसा नहीं है। क्योंकि इससे आने वाली बिजली बिल सामान्य मीटर की तुलना में अधिक बता रहा है। इस संबंध में उच्च न्यायालय में याचिकाएं भी लंबित हैं। उपभोक्ता परिष...