देहरादून, फरवरी 14 -- यूपीसीएल पर बढ़ा सिक्योरिटी वसूलना बंद करने का दबाव नए कनेक्शन में पुराने मीटर की जगह लगें नए स्मार्ट मीटर देहरादून, मुख्य संवाददाता। ऊर्जा निगम की ओर से बिजली उपभोक्ताओं से नियमित रूप से एडिशनल सिक्योरिटी डिपोजिट वसूला जा रहा है। इस पर उपभोक्ताओं की ओर से सवाल उठाया यगा है। एमडी यूपीसीएल को पत्र भेज कर उपभोक्ताओं, सामाजिक संगठनों ने तत्काल एडिशनल सिक्योरिटी वसूलने की प्रक्रिया बंद किए जाने की मांग की। सामाजिक कार्यकर्ता वीरू बिष्ट ने एमडी यूपीसीएल को भेजे पत्र में कहा कि ऊर्जा निगम ने बिजली के स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू कर दिया है। इसके बाद भी बिजली उपभोक्ताओं से हर महीने बिजली बिलों में एडिशनल सिक्योरिटी वसूली जा रही है। स्मार्ट मीटर के बाद एडिशनल सिक्योरिटी का कोई मतलब नहीं रह जाता। क्योंकि अब उपभोक्ता जितना ब...