चंदौली, नवम्बर 2 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। नगर के सुभाष पार्क में रविवार को विद्युत उपभोक्ताओं की बैठक हुई। इसमें स्मार्ट मीटर के नाम हो रहे धांधली को लेकर रोष जताया गया। आरोप लगाया गया कि विभागीय कर्मचारी स्मार्ट मीटर लगाने को बाध्य कर रहे है जबकि न्यायसंगत नहीं है। वही स्मार्ट मीटर में तमाम खामी होने पर अनाप-शनाप बिल आ रहा है। इससे आमजन परेशान है। वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक ने कहा कि विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 47 ( 5 ) यह अपबंधित करती है कि बिना उपभोक्ता के सहमति के उसके घर स्मार्ट मीटर नहीं लगाया जा सकता। उपभोक्ता को यह चुनने का अधिकार है कि वह अपने घर में प्रीपेड मीटर लगाए की पोस्ट पेड मीटर लगाए। एडवोकेट ने कहा कि नया स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को लूट रहा है, स्मार्ट मीटर लगाकर बिजली विभाग पांच से छह गुना ज्यादा बिल उपभोक्ताओं ...