कौशाम्बी, मई 28 -- मंझनपुर, संवाददाता कोखराज के भरवारी कस्बे के एक कारोबारी को स्मार्ट मीटर लगाने का ठेका दिलाने के नाम पर शातिरों ने तीन लाख रुपया ठग लिया। कारोबारी की तहरीर पर पुलिस ने चार के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। भरवारी के मेहता रोड निवासी शुभम केसरवानी पुत्र गंगा प्रसाद केसरवानी ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि नौ जुलाई वर्ष 2024 को स्मार्ट मीटर का काम दिलाने के लिए कोखराज के अमित साहू, नितिन यादव और शाहिल झा ने गोमती नगर लखनऊ के संत कुमार साहू से मुलाकात कराई। एक कंपनी के आफिस में बातचीत होने के बाद कहा गया कि स्मार्ट मीटर लगाने का ठेका दिया जाएगा। इसके लिए तीन लाख रुपये लिए गए। कुछ दिन बाद जब वह कंपनी पहुंचा तो पता चला कि संत कुमार साहू नाम का वहां कोई व्यक्ति ही नहीं है। शुभम की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियो...