नोएडा, दिसम्बर 18 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में विद्युत निगम अभियान के तहत स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। अब तक 40 हजार उपभोक्ताओं के स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। उपभोक्ताओं का आरोप है कि स्मार्ट मीटर पुराने मीटर की तुलना में अधिक तेज चल रहे हैं। विद्युत निगम के अधिकारियों से इसकी शिकायत की गई है। सेक्टर-18 के हेल्प डेस्क में आए उपभोक्ता राजेश कुमार ने बताया कि उनका मासिक बिल 20 हजार रुपये आता था। अब उनका बिल एकाएक 30 हजार रुपये आया है, जो बहुत ज्यादा है। उन्होंने मीटर की जांच कराने के लिए विद्युत निगम में प्रार्थना पत्र दिया है। वहीं, सेक्टर-116 सोरखा गांव निवासी एसके यादव ने बताया कि जब से स्मार्ट मीटर लगा है। उनका मासिक बिल बढ़ गया है। सेक्टर-34 धवलगिरी निवासी एसके सिन्हा ने भी विद्युत निगम से नए स्मार्ट मीटर की जांच करने की मा...