मैनपुरी, अगस्त 6 -- स्मार्ट मीटर आने वाले दिनों में उपभोक्ताओं के लिए कितना स्मार्ट होगा यह तो समय बताएगा, लेकिन स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध अब राजनीतिक रंग लेने लगा है। मैनपुरी की सांसद डिंपल यादव ने स्मार्ट मीटर पर आपत्ति जताई है और इस फैसले को तत्काल उपभोक्ताओं के हितार्थ वापस लेने की मांग की है। सांसद का विरोध कितना असरकारी होगा इसका इंतजार शुरू हो गया है। मुख्य महाप्रबंधक दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम को पत्र भेजकर सांसद डिंपल यादव ने कहा है कि स्मार्ट मीटर लगाए जाने की प्रक्रिया में उपभोक्ताओं की सहमति नहीं ली जा रही और जबरन मीटर लगाए जा रहे हैं। स्मार्ट मीटर लगाए जाने के बाद उपभोक्ताओं के बिलों में अप्रत्याशित वृद्धि हो गई है। जिससे उनमें नाराजगी है। इसलिए स्मार्ट मीटर लगाए जाने की योजना तत्काल रोक दी जाए और उपभोक्ताओं की सहमति और ...