रुडकी, अगस्त 11 -- घरों में स्मार्ट मीटर लगाने से नाराज उत्तराखंड किसान मोर्चा से जुड़े सैकड़ों किसानों ने सोमवार को लक्सर में ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता कार्यालय का घेराव किया। उन्होंने ईई को ज्ञापन देकर स्मार्ट मीटर न लगाने की मांग की। ईई ने उनकी मांग को शासन तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है। घेराव करने वालों में नरेंद्र चौधरी, सतवीर प्रधान, विशाल चौधरी डब्बू, सरदार जसवीर सिंह, राजपाल प्रधान, संदीप मिर्जापुर, संजय चौधरी, नरेश कुमार, मौहम्मद इलियास, देव पाल, आशीष कुमार, रईस अहमद, मुन्नू चौधरी, अनवर अली, शाहिद हसन, रामकुमार, जितेंद्र कुमार सहित काफी किसान थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...