हल्द्वानी, नवम्बर 29 -- हल्द्वानी। शहर में ऊर्जा निगम की ओर से आयोजित कैंप में शनिवार को लोगों की बिजली बिल संबंधी समस्याएं प्रमुख रूप से सामने आईं। नगर वितरण खंड के अधिशासी अभियंता प्रदीप कुमार बिष्ट ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद उपभोक्ताओं में बिल अधिक आने की समस्याओं के बारे में भ्रम फैलाया जा रहा था, जिसके चलते शिकायतों का कैंप लगाया गया। उन्होंने कहा कि कैंप में कुल 10 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से 7 बिल प्राप्त न होने से जुड़ी थीं, जिनका मौके पर समाधान कर दिया गया। विद्युत परीक्षण डिविजन के ईई डीडी पांगती ने बताया कि नैनीताल डिवीजन में 5342, रामनगर में 12484, हल्द्वानी अर्बन में 11299 और हल्द्वानी ग्रामीण में 17188 स्मार्ट मीटर लगाये जा चुके हैं। इन सभी उपभोक्ताओं के फोन में स्मार्ट विद्युत कुमाऊं एप भी इंस्टॉल करा दिया गया ह...