रुद्रपुर, नवम्बर 27 -- दिनेशपुर, संवाददाता। ऊर्जा निगम ने स्मार्ट मीटरों से जुड़ी समस्याओं के निस्तारण को लेकर विभिन्न स्थानों पर शिविर लगाया। ऊर्जा निगम ने दिनेशपुर विद्युत उपसंस्थान में उपभोक्ताओं की शिकायतों का निस्तारण किया। गुरुवार को मुख्यमंत्री के सरलीकरण समाधान एंव निस्तारण मंच के तत्वावधान में दिनेशपुर विद्युत उपसंस्थान में स्मार्ट मीटर बिल सुधार शिविर लगाया गया। विभाग ने 2.80 लाख रुपये की राजस्व वसूली की। उपखंड अधिकारी प्रकाश साहा ने कहा कि विशेष शिविर में उपभोक्ताओं की समस्याओं समाधान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्मार्ट मीटर से जुड़ी शिकायतों के निस्तारण के लिए 28 नवंबर को मझरा शीला में कैंप लगाया जाएगा। कैंप में स्मार्ट मीटर से जुड़ी शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा। यहां अवर अभियंता महताब अली, सुभाष आर्या, फरमान अली, नारायण ...