मुजफ्फरपुर, जून 1 -- मुजफ्फरपुर। स्मार्ट मीटर का सर्वर रविवार को डाउन रहा। इससे शहरी क्षेत्र के काफी संख्या में उपभोक्ता परेशान रहे। मीटर रिचार्ज करने के बावजूद बिजली चालू नहीं होने लोग उमस भरी गर्मी में परेशान रहे। बालूघाट के अमृतांश, पंकज दास, अखाड़ाघाट के चंदन कुमार, प्रभात कुमार, गौरव कुमार, अघोरिया बाजार के प्रतिक कुमार ने बताया कि उनलोगों ने एप से स्मार्ट मीटर रिचार्ज किया। लेकिन, मीटर रिचार्ज नहीं हुआ। इसके बाद कस्टमर केयर से बताया गया कि सर्वर डाउन है। दोपहर बाद धीरे धीरे सर्वेर अपने रफ्तार में आया और उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...