रामपुर, अप्रैल 28 -- विद्युत पेंशनर्स परिषद के सदस्य पुराना पॉवर हाउस स्थित विद्युत वितरण खण्ड-द्वितीय में एकत्र हुए। वहां समस्याओं और उनके निस्तारण की रूप रेखा तैयार की गई। इस दौरान स्मार्ट मीटर का विरोध करने की रणनीति बनाई गई। पेंशनर्स को संबोधित करते हुए अकीकुद्दीन ने कहा कि बिजली विभाग स्मार्ट मीटर लगा रहा है, जिसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। क्योंकि स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिलिंग शुरू हो जाएगी। अभी तक विभाग द्वारा स्थाई कर्मचारियों से ली जाने वाली विद्युत चार्ज की एक मुश्त धनराशि के बिलों में समायोजित होने के लिए कोई कार्यवाही नहीं की गई है। कर्मचारियों के मोबाइल पर विद्युत बिल बकाए के मैसेज हर महीने आ रहे हैं। इस प्रकार विद्युत बिल स्वयं प्रति माह बनते रहेंगे और धनराशि बढती रहेगी, कुछ समय पश्चात स्मार्ट मीटर स्वयं ही विद्युत कनेक्शन ...