बदायूं, नवम्बर 23 -- बदायूं। जन दृष्टि व्यवस्था सुधार मिशन के तत्वावधान में सूचना कार्यकर्ता प्रशिक्षण/विधिक सेवा शिविर का आयोजन शिवपुरम में किया गया। जिसमें सूचना कार्यकर्ताओं की कठिनाइयों का निवारण किया गया तथा लोकहित में सूचना अधिकार के प्रयोग के तरीके भी बताए गए। वर्ष 2026 में संभावित पंचायत चुनाव के दृष्टिगत सूचना कार्यकर्ताओं की सक्रियता पर भी बल देने के साथ ही पंचायत राज व्यवस्था से परिचित कराया गया तथा विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई। जन दृष्टि के संस्थापक हरि प्रताप सिंह राठौड़ ने कहा कि नवीन विद्युत संयोजन पर स्मार्ट प्रीपेड मीटर अनिवार्य करके उसका मूल्य उपभोक्ताओं से किस्तों में वसूलने का निर्णय विद्युत नियामक आयोग के निर्देशों के विरुद्ध है। आयोग द्वारा स्मार्ट मीटर के मूल्य का निर्धारण ही नहीं किया...