हल्द्वानी, अप्रैल 11 -- हल्द्वानी, संवाददाता। बिजली के स्मार्ट मीटर लगते ही लोगों की परेशानी का कारण बनने लगे हैं। पहले की तरह घर में मिलने वाला बिल मिलना बंद हो गया है। वहीं फोन में भेजे जाने वाला मैसेज भी नहीं मिल रहा। ऐेसे में समय से बिल जमा नहीं होने पर उपभोक्ताओं को जुर्माना जमा करना पड़ रहा है। घर और व्यावसायिक संस्थान और कार्यालय में ऊर्जा निगम बिजली के स्मार्ट मीटर लगा रहा है। इसके लगने के बाद विभाग से हर माह मिलने वाला प्रिंटेड बिल मिलना बंद हो गए हैं। जबकि पहले से लगाए मीटर से रीडिंग लेकर कार्मिक मौके पर उपभोक्ता का बिल सौंप जाता है। जिससे लोग समय से बिल का भुगतान करते रहे हैं। वहीं स्मार्ट मीटर का बिल नहीं मिलने से लोगों को देय बिल की जानकारी नहीं मिल रही है। इसके लिए विभाग रजिस्टर्ड फोन नंबर पर मैसेज से बिल भेजने का दावा कर रह...