बुलंदशहर, जून 25 -- जनपद में पावर कॉरपोरेशन की ओर से स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। इस दौरान टीम को विरोध का सामना भी करना पड़ रहा है। हालांकि कुछ स्थानों पर उपभोक्ता खुद भी स्मार्ट मीटर लगवाने के लिए कार्यालय पहुंच रहे हैं। स्मार्ट मीटर के लिए उपभोक्ताओं से कोई फीस नहीं ली जा रही है। शहर से देहात क्षेत्रों तक घरों और व्यवसायिक संस्थानों पर निशुल्क स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। इस दौरान जगह-जगह विरोध देखने को मिल रहा है, लेकिन कुछ स्थानों पर उपभोक्ता खुद भी स्मार्ट मीटर लगवाने के लिए कार्यालय पहुंच रहे हैं। जहांगीराबाद के मौहल्ले में सभी के घरों पर स्मार्ट मीटर लगा दिए गए। करीब दो से तीन घरों पर मीटर नहीं लग सके। जिसके चलते उपभोक्ताओं ने बिजलीघर पर पहुंचकर स्मार्ट मीटर लगाने के लिए कहा। इस दौरान उपभोक्ताओं की सहमति का वीडियो भी बनाया गया। ...