सहारनपुर, नवम्बर 3 -- भाकियू (टिकैत) ने बिजली समस्याओं को लेकर सोमवार से बिजली घर पर अनिश्चितकालीन धरना प्रारंभ कर दिया है। किसानों ने चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, आंदोलन जारी रहेगा। धरने को संबोधित करते हुए नगराध्यक्ष मेहरबान कुरैशी ने कहा कि नगर में लगातार अंधाधुंध बिजली कटौती की जा रही है। कनेक्शन दिलाने के नाम पर अवैध वसूली आम बात बन गई है। जबरन स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं और विरोध करने पर कनेक्शन तक काट दिए जाते हैं। पुराने मीटरों को जानबूझकर खराब बताकर बदला जा रहा है। जिससे उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ रहा है। अन्य वक्ताओं ने बिजली का सरचार्ज शहरी क्षेत्रों के हिसाब से लगाया जा रहा है, जबकि सप्लाई महज 18 घंटे ही दी जा रही है, जो ग्रामीण क्षेत्र के शेड्यूल के समान है। नई कॉलोनियों में विद्युत लाइनों को हट...