हरिद्वार, फरवरी 17 -- सुराज सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने स्मार्ट मीटर और बढ़ते बिजली के दामों के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने एमडी यूपीसीएल अनिल यादव का पुतला दहन कर भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई। अध्यक्ष रमेश जोशी ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगाने से उपभोक्ताओं को नुकसान होगा और बिजली के दाम बढ़ जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार को पहले उद्योगपतियों और कारखानों में स्मार्ट मीटर लगाने चाहिए। बताया कि यूपीसीएल में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है और भुगतान उपभोक्ताओं को करना पड़ रहा है। लगातार बिजली के दाम बढ़ रहे हैं और स्मार्ट मीटर दूरगामी समय में उपभोक्ताओं के खिलाफ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...