मुरादाबाद, दिसम्बर 8 -- अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के वरिष्ठ कार्यकर्ता दयाराम सहनी के नेतृत्व में तहसील क्षेत्र के ग्राम अमानताबाद में सोमवार को स्मार्ट मीटर लगाए जाने एवं नए बिजली बिल के विरोध में ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने नए बिजली बिल व स्मार्ट मीटर की प्रतीकात्मक प्रतिमा जलाकर सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ रोष व्यक्त किया। किसान मजदूर सभा के नेताओं ने कहा कि स्मार्ट मीटर लगाना बिजली के निजीकरण की प्रक्रिया का हिस्सा है, जिससे आम उपभोक्ता पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ेगा। बढ़ती बिजली दरों के कारण गरीब और मध्यम वर्ग के लोग विद्युत उपयोग से वंचित हो जाएंगे। उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं को 300 यूनिट मुफ्त बिजली उपलब्ध कराए जाने की मांग भी उठाई। प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों से एकजुट होकर जनविरोधी नीतियों के खिल...