पूर्णिया, जुलाई 30 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिजली उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली को लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी। विद्युत अधीक्षण अभियंता चन्द्र शेखर कुमार ने बताया कि स्मार्ट मीटर उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं को भी 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी। प्रत्येक माह के एक तारीख से जब तक 125 यूनिट खपत होगी, तब तक कोई दैनिक शुल्क की कटौती नहीं की जाएगी। 125 यूनिट बिजली खपत के बाद उर्जा शुल्क एवं फिक्स्ड चार्ज की लिया जाएगा। 125 यूनिट तक बिजली पूरी तरह से मुफ्त मिलेगी। प्रतिमाह 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी। इसमें उर्जा शुल्क, फिक्स्ड चार्ज और बिजली शुल्क शामिल हैं। पहले 125 यूनिट बिजली पूरी तरह से मुफ्त होंगे। इसके बाद बिजली खर्च होने पर पूर्व से लागू अनुदान दर से बिल बनेगा। अगर किसी उपभोक्ता...