मधुबनी, अगस्त 14 -- मधुबनी,हिन्दुस्तान टीम। स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को जुलाई महीने में किए गए रिचार्ज का रिफंड पैसा आने लगा है। जो उपभोक्ता जुलाई महीने में रिचार्ज किए थे उन्हें 125 यूनिट मुफ्त का पैसा रिफंड आने लगा है। इससे उपभोक्ताओं में खुशी देखी जा रही है । अब हर महीने 125 यूनिट से अधिक बिजली जलाने पर ही पैसा लगेगा । बिजली उपभोक्ता रमण कुमार, दिलीप कुमार सिंह, अमिताभ कुमार, सुमन कुमार ने बताया कि बिजली बंद नहीं हो इसके लिए जुलाई में स्मार्ट मीटर को रिचार्ज किये थे। लेकिन दो दिन पहले 125 यूनिट फ्री वाला पैसा रिफंड आ गया है। जिससे वे खुशी महसूस कर रहे हैं। वैसे शहर के हनुमान प्रसाद एवं विजय कुमार सहित कुछ उपभोक्ताओं ने बताया कि सरकार को अगर 125 यूनिट फ्री बिजली ही देनी थी तो स्मार्ट मीटर क्यो लगाया। इससे तो अच्छा पहले वाला ही मीटर था। ज...