हापुड़, अगस्त 21 -- हापुड़। नगर के मेरठ रोड स्थित आवास विकास कालोनी स्थित बिजली घर का उपभोक्ताओं ने घेराव किया। उनका आरोप है कि विद्युत विभाग ने स्मार्ट मीटर लगाए है, स्मार्ट मीटर से गलत बिजली बिल आ रहे है। जिसे सहीं कराने के लिए अधिकारी चक्कर कटवा रहे हैं। जिससे उपभोक्ताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उपभोक्ता मुकेश ने बताया कि विद्युत विभाग ने जबरन स्मार्ट मीटर लगाए है, जिनका कालोनी के लोग विरोध कर रहे थे। लेकिन जबरन विभाग ने स्मार्ट मीटर लगा दिए। अब स्मार्ट मीटर का या तो बिल नहीं आ रहा है। अगर किसी उपभोक्ता के पास बिल पहुंच रहा है तो वह गलत आ रहा हैं। जिन्हें सहीं कराने के लिए उपभोक्ताओं को अधिकारियों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। कालोनी निवासी संजय ने बताया कि कई महीने से बिजली बिल नहीं आया है। ऐसे में उपभोक्ता परेशान है कि कहीं ए...