मुजफ्फरपुर, जनवरी 30 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। स्मार्ट मीटर वाले बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों को लेकर विभाग गंभीर हुआ है। विभागीय अधिकारी अब शिकायतों की संख्या और उनके निष्पादन को लेकर उठाए गए कदम की जानकारी जुटा रहे हैं। इसको लेकर नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कारपोरेशन लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) मुख्यालय ने मुजफ्फरपुर शहरी से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के सभी बिजली प्रमंडलों के कार्यपालक अभियंताओं से पिछले एक साल में उपभोक्ताओं द्वारा दर्ज कराई गई शिकायतों की संख्या मांगी है। साथ ही शिकायत पर की गई कार्रवाई का पूरा विवरण भी मांगा है। एनबीपीडीसीएल के मुजफ्फरपुर के अधीक्षण अभियंता पंकज कुमार ने स्मार्ट मीटर की शिकायतों से जुड़ी सूची मांगे जाने की पुष्टि की। पत्र के अनुसार सभी प्रमंडलों के कार्यपालक अभियंताओं को अलग-अलग माध्यम से मिली शिकायतो...