शामली, नवम्बर 11 -- मंगलवार को भाकियू पदाधिकारियों ने अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर महापंचायत का आयोजन किया गया, जिसमें उन्होने विद्युत विभाग द्वारा लगाए गए जा रहे स्मार्ट मीटरों का विरोध किया। उन्होने चेकिंग के नाम पर किसानों का उत्पीडन करने का आरोप लगाया और एसई को धरने के बीच बैठाये रखा। मंगलवार को भाकियू के दर्जनों पदाधिकारियों की एक महापंचायत अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर जिलाध्यक्ष सांता प्रधान की अध्यक्षता में आयोजित की गई। महापंचायत को संबोधित करते हुए भाकियू पदाधिकारियों ने कहा कि विद्युत विभाग द्वारा किसानों का उत्पीडन किया जा रहा है। स्मार्ट मीटर लगाकर किसानों को बर्बाद किया जा रहा है। विद्युत विभाग चेकिंग के नाम अवैध वसूली करता है और बिल कम करने के नाम पर कार्यालयों के बाहर दलाल बैठा रखे है। इस दौरान उन्होने एसई वीरेन्द्र सिंह को भ...