लखनऊ, अक्टूबर 31 -- नए कनेक्शनों में लगाए जा रहे स्मार्ट प्रीपेड मीटरों के दामों की वसूली मामले में नियामक आयोग की नोटिस के बाद पावर कॉरपोरेशन बैकफुट पर है। आयोग में दाखिल जवाब में पावर कॉरपोरेशन ने कहा कि मीटरों के दामों के लिए रकम अंतरिम व्यवस्था के तहत ली जा रही है। आयोग जो भी कनेक्शन की नई दरें तय करेगा उसके मुताबिक अंतिम फैसला लिया जाएगा। केंद्र सरकार की रिवैंप डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (आरडीएसएस) के तहत सभी उपभोक्तओं के घरों में लगे पोस्ट पेड मीटरों को स्मार्ट प्रीपेड मीटर से बदला जा रहा है। इसके लिए पावर कॉरपोरेशन उपभोक्ताओं से कोई शुल्क नहीं वसूल रहा है। वहीं, इस साल 10 सितंबर को पावर कॉरपोरेशन ने सभी नए कनेक्शन स्मार्ट प्रीपेड मीटर के साथ ही देने के आदेश जारी कर दिए। इस आदेश के तहत मीटर के दाम के तौर पर 6016 रुपये उपभोक्ताओं से...