अलीगढ़, जुलाई 25 -- अलीगढ़, संवाददाता। स्मार्ट मीटरों की अनियमितताओं को लेकर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जिला इकाई द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय पर विरोध जताते हुए अपर जिलाधिकारी नगर को ज्ञापन सौंपा। जिला अध्यक्ष व प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमल गुप्ता ने कहा कि ब्लैकलिस्टेड कंपनी के स्मार्ट मीटर तेजी से यूनिट जंप करते हैंझ जिससे 60-80% तक बिल बढ़ रहे हैं। संगठन ने मांग की कि पहले यह मीटर सरकारी दफ्तरों, मॉल में लगें और पुराने मीटर भी साथ लगाए जाएं, अन्यथा आंदोलन होगा। इस मौके पर दिनेश अग्रवाल, सुरेश लोधी, वीरेंद्र कुमार, अंशुल तोमर, रवि जैन, राजीव सिंघल, अवरार अहमद, परवेज आलम, कैलाश सैनी, अभिषेक पचोरी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...